नेपाल के काठमांडू में हुई ताईक्वांडों प्रतियोगिता में भारत के खिलाड़ियों ने पांच गोल्ड और एक सिल्वर मेडल देश के नाम किए हैं। मेडल लेने वाले खिलाड़ियों में 5 खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से हैं जबकि एक खिलाड़ी झारखंड का शामिल है जिन्होंने गोल्ड मेडल जीते हैं।
ट्रेडिशनल ओलंपिक गेम्ज कमेटी इंटरनेशनल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में द एसोसिएशन फॉर ट्रेडिशनल यूथ गेम्ज एण्ड स्पोर्टस इंटरनेशनल ने भी सहयोग दिया। जिसके चलते नेपाल के काठमांडू में यह प्रतियोगिता 11 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई।
भारत की तरफ से भी हिमाचल सहित कई राज्यों के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया। लिहाजा हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड मेडल और एक सिलवर मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। नेपाल से गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने के बाद खिलाड़ी कुल्लू पहुंच गए हैं। जहां अभिभावकों और ताईक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सिर आंखों पर बैठाया और उनका भव्य स्वागत किया।
तीन कैटेगिरी में हुई इस प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में 25 किलोग्राम भार प्रतियोगिता में अक्षित ने गोल्ड मेडल जीता और अकिल हुसैन ने 27 किलोग्राम प्रतियोगिता में सिल्बर मेडल अपने नाम किया। जबकि छात्राओं में 32 किलोग्राम भार प्रतियोगिता में इसी कैटेगिरी में अशिनी और 42 किलोग्राम भार प्रतियोगिता में आकृति ने गोल्ड मेडल भारत के नाम किया है। जबकि जूनियर वर्ग में 40 किलोग्राम भार की प्रतियोगिता में प्रतिभा ने गोल्ड मेडल जीता।