Follow Us:

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी-20 में बारिश के कारण टॉस में देरी

मनोज धीमान |

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना है। लेकिन बारिश के कारण टॉस अब तक नहीं हुआ है। शहर में सुबह से हो रही बारिश के कारण मैदान पूरी तरह पानी से भर गया है। ग्राउंड्समैन पानी को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। अभी भी बारिश जारी है। मैच 7 बजे शुरू होना था। अगर रात 9:46 मिनट तक अगर टॉस नहीं हो सका तो मैच रद्द कर दिया जाएगा।

धर्मशाला में दोनों टीमें चार साल बाद आमने-सामने

दोनों टीमें चार साल बाद धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलने उतरेगी। पिछली बार 2 अक्टूबर 2015 को दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत को 7 विकेट से हराया था। टीम इंडिया उस हार का बदला भी लेना चाहेगी। इस मैदान पर आठ मैच खेले गए। इनमें सिर्फ दो बार रन चेज करने वाली टीम को जीत मिली। चार मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती। दो मुकाबलों में नतीजे नहीं निकले।