Follow Us:

भारतीय सेना के BMP इन्फैंट्री लड़ाकू वाहन लद्दाख में कर रहे हैं अभ्यास

डेस्क |

भारतीय सेना के टैंक और लड़ाकू वाहन दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने के लिए पूर्वी लद्दाख सेक्टर में सिंधु नदी को पार करने का अभ्यास करते हैं.

पूर्वी लद्दाख सेक्टर में भारतीय सेना के नए हथियार और उपकरण तैनात. नई हथियार प्रणालियों में धनुष – मेड इन इंडिया होवित्जर, एम 4 क्विक रिएक्शन फोर्स वाहन, सभी टेरेन वाहन शामिल हैं.

कैप्टन वी मिश्रा कहते हैं, “यह उपकरण 155 मिमी x 45 कैलिबर धनुष मेड इन इंडिया होवित्जर है. यह आधुनिक दो-प्रणाली मेक इन-इंडिया योजना के तहत जबलपुर में एक गन कैरिज फैक्ट्री द्वारा बनाई गई है और यह पिछले दिनों से यहां तैनात है.

इसमें 48 किलोमीटर के लक्ष्य की सटीकता के साथ समुद्र तल से 4000 मीटर से ऊपर निशाना लगाने की क्षमता है. इसमें छह प्रकार के गोला-बारूद हैं और पहली आग में तीन राउंड फायर कर सकते हैं. यह बोफोर्स की प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण  है. लेकिन भारत ने इसे मेक इन इंडिया योजना के तहत खुद ही बनाया है.