Follow Us:

बिलासपुरः सैफ गेम्ज़ में स्वर्ण पदक हासिल कर लौटी भारतीय महिला हैंडबॉल टीम

सुरेन्द्र जम्वाल, बिलासपुर |

नेपाल में सम्पन्न हुई 13वीं सैफ गेम्ज़ में भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचा है। फाइनल मैच में भारतीय महिला हैंडबाल टीम ने नेपाल को 35-21 से पराजित किया।  भारतीय हैंडबॉल महिला की 16 सदस्यीय टीम में 6 महिला खिलाड़ी बिलासपुर की मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की शामिल थी। जिनका हर मैच में शानदार प्रदर्शन रहा।

उन्होंने बताया कि भारतीय टीम ने पहले मैच में भारत के चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एक तरफा मुकाबले में 45-23 से पराजित किया। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मैच में बंगलादेश को भी एकतरफा मुकाबले में 41-21 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में भारत का मुकाबला सैफ गेम्ज़ के आयोजक नेपाल को 35-21 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की खिलाड़ियों निधि शर्मा, दीपशिखा, मेनिका पाल और प्रियंका ठाकुर का शानदार प्रदर्शन रहा। बिलासपुर पहुंचने पर महिला टीम का भव्य स्वागत किया गया।