बद्दी में देश का सबसे बड़ा ऑटो पार्क शुरू करने के लिए हिमाचल उद्योग विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। बद्दी के मलूक बाजार में 373 बीघा जमीन भी उद्योग विभाग ने चिन्हित कर दी है।
यहां पर 550 करोड़ का निवेश होना है जिसमें इलेक्ट्रिक समेत सभी वाहनों के पाट्रर्स बनाए जाएंगे। अगर ये पार्क बनता है तो 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। और तो और इस पार्क में सिर्फ ग्रीन उद्योग ही स्थापित होंगे।
निवेश के लिए अभी तक चार कंपनियों ने रुची दिखाई है।इंडो फार्मा, माईल स्टोन, एडिसन और इलेक्ट्रिकल कम्पनी के प्रस्तावों पर सरकार विचार कर रही है। पार्क में एक मुख्य इंडस्ट्री के साथ 30 सहायक उद्योग लगेंगे। इसके अलावा 50 लघु और मध्यम वर्ग के उद्योग भी लगेंगे। एक बार यहीं पर उद्योग लग जाए, उसके बाद 50 करोड़ के उत्पाद यहां से निर्यात भी किए जाएंगे।
उद्योग विभाग की जमीन में हो रहा था कटाव
विभाग की 373 बीघा जमीन रता नदी के किनारे पर है। जिस कारण यहां पर कटाव की समस्या रहती थी। यही वजह थी की कोई कभी कम्पनी यंहा अपनी इकाई नहीं लगाना चाहती थी। पर विभाग अब नदी का तटीकरण कर इसे उद्योग के काबिल बनाने में लगा हुआ है।