<p>कोविड-19 के चलते इस बार धर्मशाला में दशहरा उत्सव सांकेतिक तौर पर मनाया गया। धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया और उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने इस अवसर पर पुलिस ग्राउंड में कोविड-19 के प्रोटोकॉल की अनुपालना करते हुए सांकेतिक तौर पर पूजा अर्चना की।</p>
<p>इस अवसर पर विशाल नेहरिया ने कहा कि विजयदशमी पर्व रावण पर प्रभु राम की विजय की स्मृति में मनाया जाता है। यह बुराई पर अच्छाई, अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। ऐसे पर्व संस्कृति और परंपराओं को सहेज रखने में काफी मददगार होते हैं। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन मूल्यों से जुड़ा यह त्यौहार नैतिकता और न्याय के महत्व को स्थापित करता है।</p>
<p>उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि यह त्यौहार हमारी सास्कृतिक एकता को सुदृढ़ करता है और हमें अच्छाई के मार्ग पर प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सभी लोग सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव की अभी तक दवाई या वेक्सीन नहीं बनी है इसलिए यह जरूरी है सभी लोग स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों तथा बाजारों, दुकानों में भी सामाजिक दूरी बनाए रखें, मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस अवसर पर एसडीएम हरीश गज्जू, एएसपी दिनेश शर्मा तथा दशहरा कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(1434).png” style=”height:90px; width:743px” /></p>
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…
Nahan Kho-Kho Tournament: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में अंतर महाविद्यालय खो-खो…
Hamirpur BJP Membership Drive: हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर से शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी…
Himachal Congress vs BJP: कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा के 11…
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…