अब कांगड़ा एयरपोर्ट पर तीसरी बड़ी एयरलाइंस इंडिगो का विमान उतरेगा। यहां 27-28 मार्च से कंपनी की फ्लाइट आना शुरू हो जाएगी। यह सुबह 10 बजे के करीब कांगड़ा पहुंचेगी। कांगड़ा एयरपोर्ट के निदेशक अमित जिंदल ने इसकी पुष्टि की है।
अभी तक कांगड़ा हवाई अड्डे के लिए एयर इंडिया और स्पाइसजेट कंपनी की चार फ्लाइटें आती हैं मगर, इंडिगो एयरलाइंस आने से विमान कंपनियों की संख्या तीन हो जाएगी। वहीं, इंडिगो कंपनी ने अपने कर्मियों की भर्ती का सिलसिला शुरू कर दिया है। अगले दो-तीन दिन में कंपनी के अधिकारी कांगड़ा आकर युवाओं के इंटरव्यू लेंगे। इससे कांगड़ा के करीब 40 युवाओं को रोजगार मिलेगा।