Follow Us:

तालाब में मिला नवजात का शव, गले में बंधा था पत्थर

|

  • उप्पर धुंधला गांव के तालाब में मिला नवजात का शव

  • गले में बंधा था पत्थर, हत्या की जताई जा रही आशंका

  • पुलिस जांच में जुटी, ग्रामीणों में आक्रोश


Himachal infant murder ऊना जिले के बंगाणा उपमंडल के अंतर्गत पंचायत धुंधला के गांव उप्पर धुंधला में मंगलवार देर शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई। गांव के श्मशान घाट के समीप स्थित तालाब में एक नवजात शिशु का शव तैरता हुआ देखा गया। जैसे ही ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी, पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया

स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रोहित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नवजात (पुत्र) का हाल ही में जन्म हुआ था और उसे जन्म के तुरंत बाद गले में पत्थर बांधकर तालाब में फेंका गया

पंचायत उप-प्रधान रमन कुमार ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली, उन्होंने बिना देर किए पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस अमानवीय कृत्य को लेकर पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि यदि किसी को इस घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी हो, तो वह पुलिस को तुरंत सूचित करें। साथ ही, गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की सुरक्षा को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता जताई गई है।