Follow Us:

बिलासपुर: नाली में फंस गया घायल बैल, स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला

|

मॉनसून के चलते जहां हिमाचल प्रदेश में बरसात का दौर लगातार जारी है, वहीं आज सुबह से हो रही भारी बरसात के बीच बिलासपुर के स्थानीय ग्रामीणों ने इंसानियत की मिशाल पेश की है। जी हां चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 205 स्थित स्वारघाट बाजार के पास पानी से भरे नाले में एक घायल बैल बुरी तरह फंस गया। पूरी कोशिश के बावजूद भी बाहर नहीं निकल पा रहा था जिसके चलते बैल की हालत काफी खराब हो गयी।

जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण और दुकानदारों ने मिलकर बैल को निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया और 02 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद घायल बैल को रस्सियों के सहारे बाहर निकाला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घायल बैल को इलाज के लिए लुधियाना स्थित पशुशाला केंद्र भी भेजा है।