कुल्लू के चेष्टा स्कूल में हुए जातीय भेदभाव मामले में एसएमसी अध्यक्ष से पुलिस ने भुंतर थाने में पूछताछ की। करीब एक घंटे तक चली पूछताछ में पुलिस ने एसएमसी अध्यक्ष से कई सवाल किए और बयान दर्ज किए। इसके बाद पुलिस जांच दल ने स्कूल पहुंचकर करीब दस और बच्चों से पूछताछ की। अब पुलिस प्रकरण के बाद शिमला तलब किए गए मुख्य अध्यापक और दूसरे अध्यापकों से पूछताछ करने की तैयारी में है।
मामले में शनिवार को पुलिस ने एसएमसी के प्रधान राम लाल को पुलिस ने भुंतर थाने तलब किया था और सुबह करीब एक घंटे तक पूछताछ की। जबकि 12 बच्चों से पुलिस पहले ही पूछताछ कर चुकी है साथ में स्कूल के अन्य स्टाफ और एसएमसी सदस्यों से दो दिन पूर्व पूछताछ हो चुकी है।