Follow Us:

अनुराग ठाकुर के अधिकारियों को निर्देश, कहा- सीयू कैंपस निर्माण की सभी औपचारिकताएं जल्द करें पूरी

|

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए धर्मशाला में जिला स्तरीय समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस मौके पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को केंद्रीय विश्वविद्याल के देहरा और धर्मशाला में स्थाई कैंपस निर्माण को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी करने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस बाबत उन्होंने 14 दिनों के भीतर रिपोर्ट भी प्रेषित करने को कहा। उन्होंने का कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के कैंपस निर्माण के लिए बजट पहले ही मंजूर हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से भी भूमि अधिग्रहण, कैंपस निर्माण की डीपीआर आदि के बार में विस्तार से जानकारी ली। 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण पूरे विश्व में संकट पैदा हुआ है। इस महामारी के चलते लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए हमें मिलकर प्रयास, नए विचार और नई सोच के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी तक टला नहीं है इसको ध्यान में रखते हुए लोगों को सामाजिक दूरी और मास्क के प्रयोग के लिए प्रेरित करना जरूरी है। 

उन्होंने संतोष जताया कि कांगड़ा जिला में कोविड-19 महामारी का नियंत्रित करने एवं इसकी रोकथाम के लिए समय पर उचित कदम उठाए गए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान और हिम केयर योजना का सुचारू क्रिर्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए और पात्र लोगों को इस योजना के लाभ बारे भी विस्तार से जानकारी प्रदान की जाए ताकि किसी भी गरीब तथा निर्धन व्यक्ति को उपचार से वंचित नहीं रहना पड़े।