Follow Us:

LIC की हिस्सेदारी बेचने के विरोध में उतरे बीमा कर्मी, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

पी. चंद, शिमला |

केन्द्र सरकार द्वारा बजट में एलआईसी की हिस्सेदारी को बेचने के विरोध में भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मी विरोध में उतर आए हैं। शिमला में भी बीमा कर्मियों ने धरना दिया और सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने एलआईसी को लेकर सरकार की नई नीति का विरोध जताया। कर्मचारियों ने करीब एक घंटे तक सांकेतिक हड़ताल की।

एलआईसी कर्मचारी यूनियन के उपाध्यक्ष पंकज सूद ने कहा कि बजट में सरकार ने प्रस्ताव लाया है जो किसी के हित में नहीं है। सरकार देश के हितों को बेचने की कोशिश कर रही है। जिसे कर्मी बरदास्त नहीं करेंगे यदि सरकार अपने फ़ैसले को वापस नहीं लेती है तो कर्मी अपने आंदोलन को ओर अधिक तेज करेंगे।