Follow Us:

मेडिकल एमरजेंसी के लिए कुल्लू जिला में आरंभ किया गया इंटीग्रेटिड हैल्थ इनफॉरमेशन प्लेटफार्म

समाचार फर्स्ट डेस्क |

स्वास्थ्य विभाग कुल्लू ने बुधवार को इंटीग्रेटिड हैल्थ इनफॉरमेशन प्लेटफार्म (IHIP) आरंभ किया है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए मेडिकल एमरजेंसी या स्वास्थ्य से संबंधित अन्य परिस्थितियों की सूचना तुरंत पाई जा सकती है। इस ऑनलाइन प्लेटफार्म का विधिवत शुभारंभ जिलाधीश यूनुस ने एएनएम नर्सों को ‘अनमोल टैब’ यानि ‘एएनएम ऑनलाइन’ टैब उपलब्ध करवाकर की है।

इस अवसर पर जिलाधीश ने बताया कि इस अत्याधुनिक और बहुत ही सुविधाजनक प्लेटफार्म के माध्यम से जिला में मरीजों का डाटा उनके नाम और जगह हर समय ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। इसके लिए एएनएम नर्सों को ‘अनमोल टैब’ यानि ‘एएनएम ऑनलाइन’ टैब उपलब्ध करवाए गए हैं। एएनएम नर्सें अपने-अपने क्षेत्रों के मरीजों और स्वास्थ्य से संबंधित अन्य परिस्थितियों की जानकारी टैब पर अपलोड करेंगी।

इनके अलावा विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत डाक्टर और लैब तकनीशियन भी रोजाना मरीजों के स्वास्थ्य से संबंधित अन्य परिस्थितियों की ऑनलाइन रिपोर्ट देंगे। ब्लॉक और जिला स्तर पर भी मेडिकल अधिकारी रोजाना समीक्षा करेंगे। किसी भी तरह की मेडिकल एमरजेंसी की स्थिति में त्वरित कदम उठाएंगे।