Hamirpur Inter-School Contest: हमीरपुर के टाउन हॉल में स्कूली छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए प्रतिवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जीएनए यूनिवर्सिटी द्वारा प्रारंभिक और उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में हमीरपुर जिला के 30 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर छात्रों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें क्विज प्रतियोगिता और मॉडल प्रतियोगिता प्रमुख रहीं। छात्रों ने विज्ञान मॉडल प्रस्तुत कर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। विजेता छात्रों को मोमेंटो और नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रम में छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था।
जीएनए यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि डॉ. समीर वर्मा ने बताया कि इस प्रकार के इंटर स्कूल कंटेस्ट का आयोजन पिछले दस वर्षों से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जीएनए यूनिवर्सिटी और अन्य स्थानों जैसे हमीरपुर, कांगड़ा, पठानकोट और पंजाब में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को एक मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी प्रतिभा और कौशल को प्रदर्शित कर सकें।
इस आयोजन में जिला बाल विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौत्तम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि जीएनए यूनिवर्सिटी ने शिक्षा विभाग को सहयोग देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया है। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना और छात्रों को प्रोत्साहित करना है।