Follow Us:

‘धर्मशाला में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर’

डेस्क |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर स्थापित करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट करीब 150 से 200 करोड़ रुपये का होगा और इसके लिए जल्द डीपीआर तैयार की जाएगी। उन्होंने सदन में एडीबी से मंजूर टूरिज्म प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी। उन्होंने कहा, हिमाचल प्रदेश के लिए एशियन विकास बैंक से बहुप्रतीक्षित 2095 करोड़ रुपये का टूरिज्म प्रोजेक्ट मंजूर हो गया है। इस प्रोजेक्ट से राज्य में पर्यटन गतिविधियों का विस्तार होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से हिमाचल के पर्यटन की तस्वीर बदल जाएगी। लंबे समय से इस प्रोजेक्ट के मिलने का इंतजार था। कोविड के कारण यह प्रोजेक्ट कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया था, लेकिन अब एक मांग पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संदर्भ में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले थे। वित्त मंत्री से भी इस सिलसिले में चर्चा हुई और केंद्र सरकार ने हिमाचल के लिए प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी। शुरुआत में यह परियोजना 1892 करोड़ की थी, लेकिन अब एडीबी ने 2095 करोड़ का प्रोजेक्ट मंजूर किया है।