शिमला से अंतरिक्ष में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन दिख रहा है। ये अंतरिक्ष में 400 किलोमीटर ऊपर चमकीले तारे की तरह दिख रहा है। इस स्पेस स्टेशन में अमेरिका और रूस के छह वैज्ञानिक शोध कर रहे हैं। वे माइक्रो ग्रेविटी में पानी और आग पर कई तरह के अनुसंधान कर रहे हैं।
माइक्रो ग्रेविटी में अलग-अलग पदार्थों में आग पकड़ने पर शोध होंगे। यह पानी की महीन बूंदों के निर्माण, जल प्रवाह और बौछारों के दबाव पर अध्ययन करेंगे। शिमला से इसे देखे का समय नासा ने जारी किया है। ये चमकीले तारे की तरह दिख रहा है।