पर्यटन नगरी धर्मशाला में देश-विदेश के कलाकार नेचर को रंगों में उकेर रहे हैं। कांगड़ा आर्ट म्यूजियम में चल रही इंटरनेशनल विंटर आर्ट वर्कशॉप में देश-विदेश के कलाकार अपना चित्रकारी का हूनर दिखा रहे हैं। इसमें भारत सहित अन्य आधा दर्जन करीब देशों के नामी कलाकार विशेष रूप से भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। कलाकारों द्वारा हिमाचल की खूबसूरत वादियां और यहां के जीवन को केनवस पर उतारा जा रहा है। वर्कशॉप में खूबसूरत पेंटिंग और नेचर फोटोग्राफी की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। सोसायटी फॉर प्रोबेल प्रमाणिक एकेडमी ऑफ आर्टस पंजाब, कांगड़ा कला संग्रहालय और जलेश्वर आर्ट फांउडेशन उड़ीसा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारत के अलावा थाइलैंड, सलोवेनिया, वियतनाम और नेपाल के 30 से अधिक कलाकार भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से एक-दूसरे देशों की प्रतिभाओं को एक मंच पर एकत्रित करके उसमें अधिक निखार करना है। साथ ही हिमाचल की खूबसूरती को केनवश पर उतार कर देश-विदेश तक पहुंचाना भी है। इसके साथ ही पेंटिंग और नेचर फोटोग्राफी से प्रदूषण मुक्त वातावरण का संदेश भी दिया जा रहा है। बता दें कि यह वर्कशॉप 1 दिसंबर से शुरु हुई है और 7 दिसंबर तक चलेगी।
कांगड़ा आर्ट म्यूजियम की प्रभारी रितू मनकोटिया ने कहा कि वर्कशॉप में भाग ले रहे देश-विदेश के कलाकारों ने यहां रहकर जो देखा है, उसे रंगों में उकेरा है। कलाकारों द्वारा बनाई गई अधिकतर पेंटिंग्स प्रकृति पर आधारित हैं। उधर आर्टस सोसायटी के अध्यक्ष आरूप चंद्र का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय आयोजन का हिमाचल धर्मशाला में होने से पर्यटन नगरी को एक नई पहचान मिलेगी। देश-विदेश के कलाकार अपने केनवस पर यहां की सुंदरता को उतार रहे हैं, जो कि विश्व भर में पहुंच पाएगी।