जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के लदरौर में आईपीएच का सब डिवीज़न कार्यालय खोला गया। इस पर विधायक कमलेश कुमारी ने लदरौर में स्थित आईपीएच सब डिवीजन का सर्वप्रथम पूजा अर्चना कर विधिवत रूप से आईपीएच कार्यालय का शुभारंभ किया। इसके उपरांत लदरौर में आयोजित धन्यवाद सभा में शिरकत की। इस अवसर पर विधायक कमलेश कुमारी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय ईश्वर दास धीमान के पद चिन्हों पर चलते हुए वे भोरंज के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने जनता के साथ पुराना वाक्य सांझा करते हुए कहा कि जब वे जिला परिषद थे तो श्रद्धय धीमान के साथ जनसभा में थे तब उन्होंने कहा था कि बेटा इसी तरह चलते रहना, आपकी कार्यकुशलता से आने वाला समय आपका होगा। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि जब विधायक बने तो लदरौर के पानी की समस्या से चिंतित रहते थे। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने भोरंज के लिए आईपीएच डिवीजन और लदरौर के लिए आईपीएच का सब डिविजन दिया। उन्होंने कहा कि पानी की वितरण प्रणाली में सुधार हो इसके लिए उन्होंने विधायक प्राथमिकता में नई पाइप लाइनों का डालना और ओवरहेड टैंक बनाने की 2020- 21 की प्राथमिकता भेजी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से भोरंज को विक्स के माध्यम से 90 करोड़ की पानी की स्कीम मिलेगी।