ऊना पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा की जगह प्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारी अरुल कुमार को एसपी ऊना का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस समय वो धर्मशाला में स्टेट विजीलेंस और एंटी क्रप्शन ब्यूरो में एसपी के पद पर कार्यरत हैं।
गौरतलब है कि विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस ने एसपी दिवाकर शर्मा को निशाने पर लिया था। इसके बाद वो 27 अगस्त से 5 अक्तूबर तक पुलिस ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद चले गए हैं। छुट्टी के दौरान 8 दिन विदेश यात्रा पर जाएंगे। ट्रेनिंग के दौरान ही शर्मा को सिंगापुर भी जाना है। 27 अगस्त से एसपी की कुर्सी खाली थी। इसके चार दिन बाद सरकार ने एस अरुल कुमार को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।