हिमाचल पुलिस में जल्द ही बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए जयराम ठाकुर ने ये संकेत दिए हैं।1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू 2 साल की केंद्रीय प्रतिनियुक्ती के बाद वापस हिमाचल आ रहे हैं। संजय कुंडू की गिनती तेज़ तर्रार अधिकारियों में होती है। हिमाचल में उनकी वापसी से प्रदेश के प्रशासनिक हल्कों में भी खासी हलचल देखने को मिल रही है। ये माना जा रहा है कि कुंडू को प्रदेश सरकार में अहम ज़िम्मेदारी दी जाएगी।
कुंडू इससे पहले केंद्र में जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे थे। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी भी कुंडू के काम के मुरीद हैं। यही वजह रही कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री गडकरी की मुलाकात के दौरान कुंडू की वापसी का मुद्दा भी उठा। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री जयराम के आग्रह पर कुंडू की हिमाचल में वापसी हो रही है।