Follow Us:

सवालों के घेरे में एक्साइज विभाग, DGP बोले- ‘पुलिस कर रही अपना काम’

डेस्क | Updated :

हिमाचल प्रदेश के DGP संजय कुंडू ने जहरीली शराब मामले में पुलिस की कार्रवाई को संतोषजनक बताया है. हालांकि, एक पत्रकार वार्ता के दौरान DGP कुंडू ने आबकारी विभाग के उत्तरदायित्व और जवाबदेही को लेकर भी सवाल खड़े किए.

कुंडू ने कहा कि पुलिस महकमा अपना काम कर रहा है. लेकिन, जहरीली और अवैध शराब में लगाम कसने की जिम्मेदारी आबकारी विभाग के पास है. पुलिस की कार्रवाई तब शुरू होती है जब मामले में आपराधिक गतिविधि दर्ज होती है.

पत्रकार वार्ता के दौरान ही नशे से जुड़े सवाल पर DGP ने कहा कि शराब से जुड़े आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए आबकारी विभाग को नकेल कसनी होगी.