हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिला में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए लॉकडाउन जैसी स्थिति हो गई है। सरकार या जिला प्रशासन अब यहां लॉकडाउन का विचार कर रही है। अब फैसला क्या होगा यह तो कल मंगलवार को पता चलेगा। लेकिन अगर आज की स्थिति की अगर बात की जाए तो आज ही जिला कांगड़ा में 526 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना से जिला में आज 5 लोगों की मौत हुई है।
इसे देखते हुए यह सम्भावना है कि अगर सरकार अपने स्तर पर लॉकडाउन नहीं लगाती है तो जिला प्रशासन अपने स्तर पर भी इसका फैसला ले सकता है। मौजूदा समय में जिला में अभी कन्फर्म केस 12709 हैं, रिकवर 10147 हैं, एक्टिव केस 2288 ओर कोरोना से अभी तक 272 लोगों की जान जा चुकी है ।
बता दें कि जिस तरह से दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने 6 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। इसी तरह से हिमाचल में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते प्रदेश सरकार भी जल्द ही लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर सकती है। अगर सरकार ने समय रहते इस तरह के सख्त कदम नहीं उठाए तो स्थिति और भी भयंकर हो सकती है।