Follow Us:

कुल्लू में आईटीबीपी इंस्ट्रक्टर की रस्सी खोलते वक्त गिरने से मौत, पुलिस जांच में जुटी

|

 

Himachal Pradesh training accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आईटीबीपी संस्थान बबेली में शुक्रवार को एक जवान की गिरने से मौत हो गई। घटना दोपहर करीब 1:00 बजे की है, जब आईटीबीपी द्वितीय बटालियन में तैनात इंस्ट्रक्टर सुनील सिंह (37) एक पर्वतारोहण प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहे थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुनील सिंह उत्तराखंड के चमोली जिले के निवासी थे और बबेली में आईटीबीपी द्वितीय बटालियन में इंस्ट्रक्टर के रूप में तैनात थे। इस समय रायसन के पास मलोगी गांव में पर्वतारोहण प्रशिक्षण चल रहा था, जिसमें 32 जवानों को पहाड़ी पर रस्सी के सहारे चढ़ने और उतरने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था।

वह प्रशिक्षण के दौरान रस्सी को खोलते समय अनियंत्रित होकर 20 से 25 फीट की ऊंचाई से गिर गए और सिर के बल गिरने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।