जिला कुल्लू में भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह ने बताया कि देवता नाग धूंबल के आदेश पर होने वाली देव संसद आयोजन 24 नवम्बर को भगवान रघुनाथ के मंदिर में में होगा। उनका का कहना है कि देवता नाग धूंबल ने दशहरा समाप्त होने के बाद मंदिर से वापिस लौटकर डीसी, एसपी कार्यालय पहुंचकर भी अपने अस्थाई स्थल को अपवित्र करने को लेकर आपत्ति जताई थी और इस दौरान इस मामले को लेकर देव संसद बुलाने के आदेश दिए थे। जिसके चलते देव विधि के अनुसार समय और तिथि का निर्धारण किया गया है और 24 नवम्बर को देवताओं ने जगति यानि देव संसद आयोजन के लिए तय किया है।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही है। जिसके चलते दशहरा उत्सव में आने वाले सभी देवी देवताओं को नियमंत्रण दिया जा रहा है। देवी देवताओं के कारिंदे अपने अपने देवी देवताओं के निशान लेकर इस जगति में शामिल होंगे जबकि सिर्फ देवता धूंबल नाग ही देव रथ के साथ इस जगति में पहुंचेंगे।