हिमाचल

नालागढ़ से जगपाल सिंह राणा की कांग्रेस टिकट के लिए जताई दावेदारी

नालागढ़ से जगपाल सिंह राणा की कांग्रेस टिकट के लिए जताई दावेदारी, सीएम सूक्खु के माने जाते है करीबी, दल बदलने वालों पर साधा निशाना

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ 9 विधानसभा में उपचुनाव होने हैं तीन निर्दलीयों ने भी विधायक की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और नालागढ़ में भी उपचुनाव होने हैं ऐसे में नालागढ़ से कांग्रेस नेताओ द्वारा टिकट की दावेदारी जतानी शुरू कर दी है।

समाजसेवी और सीएम सूक्खु के करीबी माने जाने वाले जगपाल सिंह राणा ने भी टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है और बीते दिन शिमला पहुंचकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु से नालागढ़ में राजनीतिक हालातो पर चर्चा की । जगपाल राणा समाजसेवी हैंऔर कांग्रेस के साथ जुड़े है और भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 300 किलोमीटर राहुल गांधी के साथ चले है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु के साथ भी लंबे समय से जुड़े है।

शिमला जगपाल सिंह राणा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि नालागढ़ क्षेत्र में पिछले 10 सालों से एनजीओ चला रहे हैं और नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान करने के साथ युवाओं को खेलों के प्रति रुचि बड़े इस पर काम कर रहे हैं ।

नालागढ़ में लखविंदर राणा पहले कांग्रेस में थे लेकिन ठीक चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस को धोखा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे और वहां से निर्दलीय जीते के एल ठाकुर ने कांग्रेस की सरकार को समर्थन दिया था लेकिन वह भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अब यह दोनों नेता मंचों पर जाकर रोना रोने का काम कर रहे हैं.

जबकि विकास की और जनता के मुद्दों को लेकर कोई भी बात नहीं कर रहे हैं। ये नेता जनता का रोना नही देख रहे और खुद रो कर सहानुभूति लेने में जुटे है। यह दोनों नेता ही दल बदलने का ही काम करते आए हैं। विकास की कहीं भी कोई बात नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ से चुनाव लड़ने को लेकर वे तैयार हैं और जनता के जो मुद्दे हैं उन पर चुनाव लड़ेंगे और यदि कांग्रेस उन पर विश्वास जताती है तो वह निश्चित रूप से ही इसकी क्षेत्र में जीत दर्ज कर सकती है।

उन्होंने कहा कि इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से भी चर्चा हुई है और उन्हें नालागढ़ की पूरी स्थिति से अवगत करवा दिया गया है। बागी नेताओं पर भी उन्होंने निशाना साधा और कहा कि हिमाचल में खासकर विधायकों को खरीद प्राप्त की परंपरा नहीं रही है.

लेकिन अब सब्जी की तरह विधायक खरीदे बेचे जा रहे हैं साथियों उन्होंने कहा कि इन चुनाव में कांग्रेस को अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को टिकट देनी चाहिए और मुख्यमंत्री ने भी नए चेहरों को मौका देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह को अपना आदर्श मानते हैं और जो भी आदेश उनकी तरफ से और कांग्रेस का होगा वह उसे बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे।

Kritika

Recent Posts

हिमाचल हाईकोर्ट में CPS मामले में आज भी पूरी नहीं हो पाई बहस, अब कल फिर होगी सुनवाई

हिमाचल हाईकोर्ट में आज दूसरे दिन लगातार दो बजे से तीन घंटे तक मुख्य संसदीय…

5 hours ago

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से दो नामांकन दाखिल

धर्मशाला, 09 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि नामांकन के तीसरे…

5 hours ago

जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे बिके हुए विधायक : मुख्यमंत्री

धर्मशाला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बिके हुए विधायक…

6 hours ago

रेडक्रॉस दिवस पर लगाया गया रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर

धर्मशाला, 9 मई: जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा गत दिवस विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर…

6 hours ago

राज्यपाल ने तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारम्भ किया

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारतीय संस्कृति को वर्तमान परिस्थिति…

6 hours ago

लोकसभा चुनाव एवं विस उपचुनाव बेईमानी और ईमानदारी के बीच एक जंगः सीएम

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य…

6 hours ago