Follow Us:

लोग इलाज के लिए तरस रहे और सरकार विपक्ष के खिलाफ प्रचार पर करोड़ों उड़ा रही : जयराम ठाकुर

➤ लोग इलाज के लिए तरस रहे, विपक्ष पर दुष्प्रचार में करोड़ों खर्च
➤ धारा 118 में संशोधन को बताया हिमाचल के हितों से समझौता
➤ नशे के खिलाफ लड़ाई में भाजपा का सरकार को पूरा सहयोग


धर्मशाला — नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार विधानसभा में सवालों के जवाबों पर सदन को गुमराह कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सूचनाओं को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है और कई बार सूचना एकत्र करने का बहाना बनाकर गलत तथ्य दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी सूचनाओं की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लोग इलाज के लिए तरस रहे हैं, परिवारों को कंगन-मंगलसूत्र बेचने पड़ रहे हैं, और महंगे इलाज के अभाव में कई मासूमों के सिर से पिता की परछाईं तक उठ रही है, लेकिन दूसरी ओर सरकार विपक्ष के खिलाफ दुष्प्रचार पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का वादा करने वाली सरकार ने व्यवस्थाओं को पूरी तरह चरमराया है।

उन्होंने सत्र के समापन पर विधानसभा अध्यक्ष, सचिवालय और आयोजन में जुड़े सभी लोगों का आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार धारा 118 में संशोधन के बहाने हिमाचल के हितों को बेचने की तैयारी कर रही है। उन्होंने इसे मित्र मंडली द्वारा प्रायोजित हिमाचल फॉर सेल योजना बताया और कहा कि इस हिमाचल विरोधी बिल को तुरंत वापस लिया जाए

इसके अलावा, भाजपा विधायक दल ने सत्र की शुरुआत नशे के खिलाफ अभियान के साथ की। सभी विधायकों ने नशा छोड़ो–जिंदगी चुनो संदेश वाली जर्सी पहनकर सदन में प्रवेश किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि नशा तेजी से युवाओं को निशाना बना रहा है और यह प्रदेश के भविष्य को बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में सरकार, पुलिस और समाज को एकजुट होना होगा। भाजपा ने इस अभियान में पूरी मदद का भरोसा दिया।