Follow Us:

लॉकअप हत्याकांड मामला : HC के फैसले को पूर्व IG जैदी ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

समाचार फर्स्ट |

शिमला के बहुचर्चित गुड़िया गैंगरेप और मर्डर केस के आरोपी सूरज की हिरासत में मौत मामले के आरोपी पूर्व आईजी जहूर जैदी की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने सीबीआई से चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी।  पिछले 19 जनवरी को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने जैदी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। हाईकोर्ट के फैसले को जैदी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

गुड़िया मामले में 19 जुलाई 2017 को आरोपी सूरज की पुलिस लॉकअप में हत्या की गई थी। उसके बाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने गुड़िया मर्डर मामले सहित इस मामले में भी एफआईआर दर्ज कर जांच की थी। जांच के बाद तत्कालीन आईजी जहूर जैदी सहित अन्य 8 पुलिस कर्मियों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।