शिमला: ओमीक्रोन के खतरे के बीच देश के कई राज्यों में कर्फ्यू लग चुका है। लेकिन हिमाचल सरकार 31 दिसंबर तक बंदिशें लगाने के मूड में नहीं है। क्योंकि एक तो क्रिसमस व न्यू ईयर के लिए हिमाचल के पर्यटन स्थल एडवांस बुकिंग के साथ पूरी तरह पैक है।
दूसरा 27 दिसंबर को सरकार अपने कार्यकाल के 4 साल का जश्न मना रही है। जिसके लिए मंडी में भाजपा पीएम की रैली की तैयारी कर रही है। इसलिए हिमाचल में ओमीक्रोन को लेकर कोई बंदिशें नहीं लगाई हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि ओमीक्रोन को लेकर बैठक आयोजित की गई है। जिसमें संक्रमण से बचने के लिए ऐहतिहात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। क्योंकि हिमाचल में अभी ओमीक्रोन के लक्षण नहीं मिले हैं। साथ ही एक्टिव मामले भी 400 के लगभग रह गए हैं। इसलिए कोई बंदिश तो नहीं लगाई गई है। लेकिन न्यू ईयर पर जुटने वाली पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।