हिमाचल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

  • हिमाचल के लिए सहयोग के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का जताया आभार
  • हिमाचल प्रदेश के साथ खड़ी है केंद्र सरकार: जयराम ठाकुर
  • आपदा राहत से पुनर्निर्माण में केंद्र करेगा पूरा सहयोग: जयराम ठाकुर

शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर वीरवार को दिल्ली जाकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले और हिमाचल के मौजूदा हालात से अवगत करवाया। उन्होंने आपदा के वक़्त हिमाचल का सहयोग करने के लिए गृहमंत्री का आभार भी जताया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने हिमाचल प्रदेश की हर मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि हिमाचल के पुनर्निर्माण में केंद्र सरकार पूरा सहयोग करेगी। अभी राहत और बचाव कार्य में लगी एजेंसियां फ़ंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के और मूलभूत सुविधाओं की बहाली में जी जान से लगी हैं।

आगे भी राज्य सरकार को जिस भी सहयोग की आवश्यकता होगी , उसे उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस संकट के क्षण में उन्होंने हिमाचल प्रदेश की मदद की और उस मदद से हिमाचल प्रदेश के बहुत सारे लोगों की जान बचाने में हम सफल हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। दौरे के दौरान और भी जो चीजें सामने आयेंगी उस बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष भी गृहमंत्री को अवगत करवायेंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में आई आपदा से निपटने के लिए 180 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी है। नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार द्वारा आपदा राहत के लिए तत्परता सहायता राशि करने के लिए आभार जताया।

बहुत नुक़सान है, सही होने में पैसा भी लगेगा और वक्त भी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने गृहमंत्री से मुलाक़ात में इस बात का भी निवेदन किया कि बारिश से हिमाचल प्रदेश में नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है तो मदद की जरूरत और भी ज्यादा पड़ेगी। सब कुछ सही होने में पैसा भी लगेगा और वक्त भी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जो भी मदद की आवश्यकता होगी, वह निश्चित रूप से उपलब्ध कराएंगे। गृहमंत्री ने कहा कि त्वरित तौर पर सहायता के लिए एनडीएफ़आर समेत अन्य एजेंसियां काम कर रही हैं। बारिश से हुए नुक़सान का आंकलन आने दीजिए, आकड़ो के हिसाब से हर प्रकार सहायता करेंगे। उन्होंने कहा यह बैठक सार्थक रही, जिसमें हिमाचल प्रदेश के बाढ़ से हुए नुक़सान और उससे उबरने के मुद्दों पर बात हुई और गृहमंत्री द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन मिला।

Kritika

Recent Posts

स्मृतियों का ‘एहसास’: प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की जयंती पर हरोली में विशेष कार्यक्रम, RS बाली ने भी अर्पित किए श्रद्धासुमन

  Haroli:  डिप्‍टी CM मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी, स्वर्गीय डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री की जयंती के…

59 mins ago

1500 मीटर अंडर 17 दौड़ में तन्मय शर्मा और रितिका ने जीतीं स्वर्ण पदक

  Hamirpur: डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में डीएवी स्टेट लेवल टूर्नामेंट के तहत लड़के और…

2 hours ago

ढलियारा कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा, एक दिवसीय कैंप आयोजित

  Dehra: राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में स्वच्छता पखवाड़े के तहत एन.एस.एस. स्वयं सेवियों द्वारा महाविद्यालय…

2 hours ago

चंडीगढ़ के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया चेकअप, 1000 से अधिक लोग पहुंचे

  Hamirpur: सर्व कल्याणकारी संस्था द्वारा टौणी देवी के सिविल अस्पताल में निशुल्क मेगा मेडिकल…

2 hours ago

व्यवसायिक शिक्षकों का अल्टीमेटम, एमओयू से कंपनियों को बाहर करें

  Shimla:  प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सरकार को…

2 hours ago

शांतिपूर्ण आंदोलन की अपील, लॉ एंड ऑर्डर तोड़ने की इजाज़त नहीं: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल

  शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर उत्पन्न…

2 hours ago