Follow Us:

कर्मचारी हितैषी सरकार दबा रही कर्मचारियों की आवाज़: जयराम ठाकुर

|

हिमाचल विधान सभा मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में विपक्ष ने करुणामुक आश्रितों को नौकरियां, आपदा और कर्मचारियों के एरियर और डीए के मुद्दों को सदन में उठाया। विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि जिन करुणामूलक आश्रितों को पूर्व सरकार के समय में कांग्रेस ने उकसाने का काम किया आज उनकी सरकार के 20 महीने के कार्यकाल में केवल 180 लोगों को नौकरियां दी है और अधिकारी भी कांग्रेस नेताओं की तरह झूठ बोल रहे हैं और सदन में विपक्ष के सवालों पर झूठी जानकारी दे रहे हैं जो कि ठीक परंपरा नहीं हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि करुणमूलक आश्रितों को नौकरियां तुरंत मिलनी चाहिए और नियमों में भी सरकार संशोधन करे। इसके अलावा जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ख़ुद को कर्मचारी हितैषी बताती है दुसरी तरफ सचिवालय कर्मचारियों को उनका हक मांगने पर नोटिस भेज रही है। कर्मचारियों को एरियर और डीए का भुगतान होना चाहिए। आपदा में भी सरकार ने प्रभावितों को सात लाख देने का ऐलान किया लेकिन एक लाख रूपये देकर छोड़ दिया है लोगों ने पूरा मकान तैयार कर लिया लेकिन सरकार पैसा नहीं दे रही है। केंद्र सरकार ने आपदा प्रभावितों के लिए अलग अलग तरह से मदद के रास्ते निकाले हैं और पूरी मदद केंद्र सरकार कर रही है लेकिन हिमाचल सरकार टाल मटोल कर रही है। सरकार की मदद करने की नियत ही नहीं है केवल झूठ के सहारे ही सरकार चलाने का मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं।