Follow Us:

सिरमौर दौरे पर पहुंचे जयराम ठाकुर, बोले नेक्स्ट जेनरेशन GST से जनता को मिलेगी राहत

जयराम ठाकुर ने सिरमौर दौरे में GST बचत उत्सव में की शिरकत
आपदा प्रभावितों से मिले, बोले प्रधानमंत्री ने समझा हिमाचल का दर्द
सुक्खू सरकार पर जमकर बरसे, बोले झूठे वायदे कर आई थी सत्ता में


सिरमौर। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर शुक्रवार को सिरमौर जिले के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने नोहराधार में आयोजित GST बचत उत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी जानी।

जयराम ठाकुर ने कार्यक्रम के मंच से कहा कि देश का सौभाग्य है कि आज भारत की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे मजबूत और दूरदर्शी नेता के हाथों में है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कड़े फैसलों का ही परिणाम है कि आज भारत वैश्विक मानचित्र पर सम्मान के साथ खड़ा है।

उन्होंने कहा कि नेक्स्ट जेनरेशन GST लागू होने से आम जनता को राहत मिलेगी। रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम घटेंगे और कई जीवन रक्षक दवाएं टैक्स फ्री कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि सीमेंट पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, मगर प्रदेश सरकार ने राज्य कर लगाकर इसे फिर महंगा कर दिया, जिससे आम आदमी को सीधी मार झेलनी पड़ी।

जयराम ठाकुर ने यह भी कहा कि जब हिमाचल प्रदेश में आपदा आई, तब यह पहला अवसर था जब प्रधानमंत्री स्वयं प्रदेश में आए और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने 1500 करोड़ रुपये की राहत राशि की घोषणा की, मगर दुर्भाग्य से मुख्यमंत्री ने इस सहायता को “ऊंट के मुंह में जीरा” बताया।

नेता प्रतिपक्ष यहीं नहीं रुके, उन्होंने सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जनता से झूठे वायदे किए और आज तक एक भी वायदा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय सिरमौर जिले में कई संस्थान खोले गए थे, जिन्हें मौजूदा सरकार ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया। खासकर ददाहू ब्लॉक कार्यालय को पहले बंद कर फिर राजनीतिक लाभ लेने के लिए दोबारा खोला गया।