Follow Us:

IGMC में कैंसर रोगी की मौत: जयराम ने सुक्‍खू सरकार को घेरा

|

शिमला। IGMC में कैंसर रोगी की आवश्यक इंजेक्शन न मिलने से हुई मौत के आरोपों पर  नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस घटना को सरकार की विफलता का बड़ा उदाहरण बताया और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद और जघन्य है, जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति उजागर होती है।

उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना, जिसे गरीबों के इलाज के लिए शुरू किया गया था, वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पूरी तरह अपंग हो गई है। IGMC में कैंसर पीड़ित व्यक्ति के परिवार ने एक महीने तक इंजेक्शन के लिए अस्पताल प्रशासन के चक्कर लगाए, लेकिन प्रशासन ने यह कहकर मना कर दिया कि हिमकेयर योजना का पैसा नहीं मिला है। अंततः, पैसे न जुटा पाने के कारण मरीज की मौत हो गई।

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल अपनी सरकार और कुर्सी को बचाने में व्यस्त हैं, जबकि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि IGMC जैसे बड़े अस्पताल में भी जरूरी दवाइयां और मशीनें उपलब्ध नहीं हैं। रोबोटिक सर्जरी और PET स्कैन जैसी सेवाओं की घोषणा के बावजूद दो वर्षों में कोई प्रगति नहीं हुई।

उन्होंने इस मामले की जांच और दोषियों को सजा देने की मांग की है। साथ ही, सरकार से अपील की कि वह स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीरता से ध्यान दे और प्रदेश के गरीब परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए प्रभावी कदम उठाए।