सुक्खू सरकार पर जयराम ठाकुर का हमला, कहा- केंद्र के पैसे खर्च नहीं कर पा रही सरकार

|

  • सुक्खू सरकार केंद्र सरकार द्वारा दिए गए पैसे खर्च नहीं कर पा रही है: जयराम ठाकुर

  • सैकड़ों करोड़ के बजट लैप्स व हजारों करोड़ के यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जमा न करने पर सवाल

  • सराज दौरे में जयराम ठाकुर ने कई कांग्रेस समर्थक परिवारों को भाजपा में शामिल करवाया


HimachalPradesh: मंडी से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार केंद्र सरकार पर लगातार मदद न करने के आरोप लगा रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि राज्य सरकार केंद्र से प्राप्त धनराशि का सदुपयोग नहीं कर पा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही के चलते विभिन्न विभागों में सैकड़ों करोड़ रुपये लैप्स हो गए हैं, जबकि हजारों करोड़ रुपये का यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट (UC) तक नहीं दिया गया है।

उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग के पिछले वर्ष के बजट में लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च नहीं हो पाए और वह राशि लैप्स हो गई। इसके अलावा पोषण योजना के 33 करोड़ रुपये में से 11 करोड़ रुपये का बजट सरकार की अक्षमता की वजह से लैप्स हो गया।

उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट में यह सामने आया है कि राज्य सरकार ने कई स्थानीय निकायों और प्राधिकरणों पर खर्च किए 2795.23 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं दिया है। 1990 यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जमा नहीं करवाना सरकार की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार यह भी बताने में विफल रही है कि वह किस मद में पैसा खर्च कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2023 में आपदा राहत के लिए भेजे गए 1190.85 करोड़ रुपये में से राज्य सरकार ने मात्र 48 करोड़ रुपये ही अपने स्रोत से खर्च किए। इसके अलावा केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत हजारों मकान दिए हैं और सड़कों के लिए 400 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि भी जारी की गई है।

सराज विधानसभा क्षेत्र के दौरे में जयराम ठाकुर ने गाड़ा गुशैनी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया और कांग्रेस समर्थक कई परिवारों को भाजपा में शामिल करवाया। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा स्थापना दिवस की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की तपस्या, वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व से भारतीय जनता पार्टी आज दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक संगठन बन चुकी है।