BJP Accuses Congress :हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार के दो साल के कार्यकाल पर आयोजित जश्न कार्यक्रम को लेकर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने इसे “गिरते, पड़ते, लड़खड़ाते” हुए पूरा किया गया कार्यकाल करार दिया और कहा कि ऐसे जश्न के लिए कोई ठोस उपलब्धि होनी चाहिए।
जयराम ठाकुर ने कहा कि इन दो वर्षों में हिमाचल प्रदेश 20 साल पीछे चला गया है। उन्होंने सुक्खू सरकार को हिमाचल के इतिहास की “सबसे निक्कमी सरकार” करार देते हुए कहा कि “हिमाचल फॉर सेल” की कहावत इस सरकार पर सटीक बैठती है।
“हिमाचल फॉर सेल” का आरोप
जयराम ठाकुर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि साजिश के तहत हिमाचल की संपत्तियां बेची जा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के 18 होटलों को निजी कंपनियों को सौंपने की तैयारी पहले से ही की गई थी। इन होटलों की ऑक्यूपेंसी का बहाना बनाकर इन्हें निजी हाथों में देने की प्रक्रिया शुरू की गई।
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली स्थित हिमाचल भवन को अटैच करने की नौबत आ गई, लेकिन हाईकोर्ट के हस्तक्षेप से इसे रोका गया। उन्होंने सरकार पर असंवैधानिक पदों को बचाने के लिए करोड़ों रुपये बर्बाद करने और हिमाचल की संपत्तियों को अपने चहेतों को बेचने का आरोप लगाया।
गारंटियां और उपलब्धियों की कमी:
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर दो साल में वादे पूरे न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले 1 लाख नौकरियां देने, 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को 1500 रुपये और 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की गारंटी दी थी, लेकिन इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने गोबर और दूध खरीदने तथा 5 लाख रोजगार के अवसर पैदा करने की बात कही थी, लेकिन स्थिति उलट है। खाली पदों को समाप्त करने का फैसला सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है।
लोकसभा और उपचुनाव में भाजपा की बढ़त:
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में हालिया उपचुनाव और लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस पर भारी बढ़त हासिल की। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के पास बहुमत होने के बावजूद राज्यसभा चुनाव हारना उनकी नाकामी दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने सच्चाई जनता के सामने रखी है और अन्य राज्यों में कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है।