रूस और यूक्रेन में युद्ध की परिस्थितियों के चलते वहां शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के अभिभावक तनाव में हैं। उपमंडल जयसिंहपुर के दो छात्रों यूक्रेन में एम.बी.बी.एस की पढ़ाई कर रहे हैं जिनमें से एक छात्रा शिरिल राणा पुत्री संजय राणा वीरवार सुबह घर पहुंच चुकी है, वहीं लम्बागांव से एम.बी.बी.एस में पांचवें वर्ष के छात्र शिवालिक पुत्र ओम प्रकाश अभी भी यूक्रेन में फंसे हैं।
युवक के घर न लौट पाने पर परिजन चिंतित हैं। शिवालिक के पिता ओम प्रकाश ने बताया उनका बेटा खार्किव शहर में रहता है और बी.एन कार्जिन यूनिवर्सिटी से एम.बी.बी.एस कर रहा है। रूस और यूक्रेन में युद्ध में की स्थिति को देखते हुए 4-5 दिन पहले उसे वापस बुलाने की कोशिशें शुरू कर दी थीं लेकिन बहुत प्रयास करने पर भी बात नहीं बनी।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क किया लेकिन वहां से जवाब मिला कि कमर्शियल फ्लाइट से उसे वापस बुला लो। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी की कमर्शियल टिकट बुक करवा ली थी लेकिन उससे पहले ही वहां युद्ध शुरू हो गया और बेटा वहां फंस गया। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग की है कि इन परिस्थितियों में वहां फंसे छात्रों को लाने के लिए शीघ्र प्रयास किए जाए।