राजधानी शिमला के प्रसिद्ध जाखू मंदिर परिसर का नए सिरे से सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इतना ही नहीं मंदिर के साथ-साथ इसके मुख्य गेट का भी नए सिर से निर्माण होगा। इस पर 1.32 करोड़ रुपए खर्च होंगे वीरभद्र सिंह ने मंगलवार सुबह जाखू पहुंचकर इसका शिलान्यास किया है।
सीएम ने वहां मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। सीएम ने कहा कि यहां पर पहाड़ी शैली की स्लेटे लगेंगी। इसके अलावा परिसर में औषधीय और अन्य पौधे भी लगेंगे और मंदिर परिसर के प्रांगण को समतल किया जाएगा। इसकी नक्काशी पत्थरों से होगी और मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अन्य मूलभूत सुविधाएं भी सृजित की जाएंगी।
जाखू मंदिर में सैलानी भी भारी संख्या में पहुंचते हैं और ऐसे में यह मंदिर सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यंहा पर सैलानी हनुमान जी के दर्शन करते हैं और वहां से प्राकृतिक सौंदर्य को भी निहारते हैं। जिसे देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने इसके सौंद्रियकरण का फैसला लिया है।