सोलन के कुमारहट्टी में फोरलेन के कार्य के चलते पुलिया डालने के काम की वजह से और लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लगा हुआ है। जिस वजह से निजी गाड़ियों सहित पर्यटकों की गाड़ियां भी जाम में फसी हुई है। जाम लगने की वजह से बसों के रूट भी प्रभावित हुए है।
बताया जा रहा है कि जाम में वाहनों को निकालने में एक से डेढ़ घण्टे का समय लग रहा है।वही बारिश के चलते पहाड़ी से जगह जगह मलवा गिरने का सिलसिला भी जारी है जिस वजह से वाहनों की आवाजाही को सड़क की एक तरफ से किया गया है ।
शिमला-कालका एनएच पर जगह- जगह लैंडस्लाइड
शिमला-कालका एनएच पर बारिश के कारण जगह- जगह भूस्खलन से लंबा जाम लग रहा है। जिस कारण लोगों के काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, पिछले कल भी बारिश के कारण फ्लाईओवर के आसपास भारी मात्रा में पानी भी इकट्ठा हो गया था। सड़क पर डंगे के पत्थर समेत मलबा गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई थी। घटना में कार को काफी नुकसान हुआ था। गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।