ग्रामीण इलाकों की जनता की समस्याओं को उनके घर द्वार पर निपटाने के मकसद से इस बार भी जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों के समक्ष समस्याओं को रखने और उनका मौके पर ही समाधान करने के लिए कैबिनेट मंत्रियों द्वारा अवश्य निर्देश दिए गए। वहीं, बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र की सात पंचायतों की समस्याओं के समाधान के मद्देनजर पंचायत घर कलोल में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के कृषि एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रामलाल मारकंडा ने की।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगायी गई। जिसमें कृषि विभाग द्वारा जीरो बजट प्राकृतिक खेती और उसके फायदों सहित कृषि उपकरणों की जानकारी स्थानीय किसानों तक पहुंचाने के लिए खासतौर पर स्टाल लगाया गया। साथ ही फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। वहीं, कार्यक्रम के दौरान रामलाल मारकंडा ने 'एक बूटा बेटी के नाम' और 'बेटी है अनमोल' योजना कार्यक्रम के तहत नवजात बच्चियों के परिजनों को एफडी और एक पौधा भी वितरित किया। जनमंच कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रामलाल मारकंडा ने इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार जनता के घर द्वार पहुंचने और समस्याओं का पूर्ण समाधान करने की बात कही।