Follow Us:

कांगड़ाः दौलतपुर में 5 जनवरी को आयोजित होगा जनमंच कार्यक्रम

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, दौलतपुर में 5 जनवरी यानि कल सुबह 10 बजे जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के अंतर्गत कांगड़ा विधान सभा क्षेत्र की 12 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा किया जायेगा।  

उपायुक्त ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का घरद्वार निपटारा करना है ताकि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दफतरों के चक्कर न काटने पड़ें। जनमंच कार्यक्रम में कांगड़ा विधान सभा क्षेत्र के राजल, नन्दरूल, जन्यानकड, रजियाणा, गाहलियां, धमेड़, रानीताल, भंगवार, तकीपुर, कुल्थी, हारजलाड़ी और दौलतपुर पंचायतों को शामिल किया गया है। जनमंच के दौरान रक्तदान शिविर, फ्री मेडिकल चेकअप कैंप और एक बूटा बेटी के नाम भी रोपित किया जाएगा।