मणिकर्ण घाटी की कुल 13 गांव पंचायतों बरशैणी, शाट, मणिकर्ण, कसोल, जरी, पुंथल, ब्राधा, पीणी, तलपीणी, रतोचा, जलुग्रां, चैंग और मलाणा की जनसमस्याओं की सुनवाई के लिए आयोजित किया जाने वाला जनमंच कार्यक्रम अब 2 के बजाय 9 फरवरी को होगा।
उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि मणिकर्ण घाटी की इन 13 पंचायतों के निवासियों से शिकायतें आमंत्रित कर ली गई हैं। ये जनशिकायतें संबंधित पंचायत कार्यालयों में दर्ज़ की जा रही हैं। पंचायत कार्यालयों में प्राप्त जनशिकायतों को संबंधित विभागों को प्रेषित किया जा रहा है।
जनमंच से पहले ही जनशिकायतों के निवारण के लिए प्री-जनमंच भी आयोजित किए जा रहे हैं। 28 जनवरी को शाट सब्जी मंडी में ग्राम पंचायत शाट, पीणी, तलपीणी और मलाणा के लिए प्री-जनमंच लगाया जाएगा। 29 जनवरी को पंचायत घर जलुग्रां में ग्राम पंचायत रतोचा, जलुग्रां और चैंग के निवासियों के लिए प्री-जनमंच होगा। उपायुक्त ने घाटी की 13 ग्राम पंचायतों के बाशिंदों से जनमंच एवं प्री-जनमंच कार्यक्रमों का लाभ उठाने की अपील की है।