भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे प्रदेश में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। वहीं जन्माष्टमी पर्व की बिलासपुर जिला में खूब धूम रही। जगह जगह धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और मंदिरों में सुबह से ही भजन कीर्तन का दौर शुरू हो गया था और यह क्रम देर रात तक जारी रहा।
बिलासपुर शहर में स्थानीय लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर से एक भव्य झांकी एवं शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैंकड़ों लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। श्रीकृष्ण राधा की झांकी के साथ नाचते गाते हुए युवाओं व महिलाओं की टोलियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
झांकी पूरे शहर की प्ररिक्रमा की और फिर वापस गुरूद्वारा मार्केट होते कॉलेज चौक और बस स्टैंड होते हुए लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंची। लक्ष्मीनारायण मंदिर खूब सजाया संवारा गया था और मंदिर में दिन भर भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना रहा। शाम के समय भजन गायकों ने अपनी एक से एक बढ़कर भेंटें पेश कर माहौल को भक्तिरस में डूबो दिया।