हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर देश के दूसरे सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बन कर निकले हैं । वहीं 79 फीसदी वोट्स के साथ तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर देश के पहले लोकप्रिय सीएम बनकर निकले हैं। ये हम नहीं बल्कि आईएएनएस के सी वोटर सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है।
सर्वे के अनुसार तमिलनाडु के सीएम देश के सबसे कम लोकप्रिय सीएम हैं। इसके बाद पोंडिचेरी, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सीएम हैं जिनकी लोकप्रियता अपने अपने राज्यों में सबसे कम है। वहीं ओडिसा के सीएम नवीन पटनायक को लोग एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।
इसके साथ ही लोकप्रियता के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पूरे देश में 5वें नंबर पर हैं। सर्वे में बिहार को छठा रैंक मिला हैं। अगर टॉप 10 की बात करें तो बीजेपी शासित सिर्फ 2 ही राज्य इस में आते हैं जिसमें हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर को दूसरा और असाम को 10वां रैंक मिला है।