शिमला के बालूगंज में चार कारोना पॉजिटिव आने के बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया है। सबसे बड़ी समस्या ये है कि बालूगंज में सरकारी स्कूल है जहां जेबीटी डीएलएड का प्रवेश परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। 19 जुलाई यानी कल रविवार को यहां परीक्षा होनी है। इससे पहले इस क्षेत्र को कंटेनमेंट ज़ोन बना दिया गया है।
अभ्यर्थियों और उनके अविभावकों ने इसको लेकर समाचार फर्स्ट के समक्ष अपनी चिंता ज़ाहिर की। हमने जब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संपर्क किया तो पता चला कि बालूगंज परीक्षा केन्द्र को बदल दिया गया है। अब जेबीटी की परीक्षा बालूगंज सरकारी स्कूल के बजाए क्रिसेंट पब्लिस स्कूल टूटू में होगी।