हिमाचल प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन की त्रैमासिक बैठक शिमला के कालीबाड़ी हॉल में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश भर के पेंशनर मौजूद रहे। जिसमें पेंशनर्स ने लंबे समय से लंबित पड़ी मागों पर मंथन किया। पेंशनर्स ने लंबे समय से लंबित पड़े ड्यूज और JCC गठन की मांग पर विचार कर इसे सरकार के समक्ष रखने का प्रस्ताव रखा ।सरकार को बने डेढ़ वर्ष से अधिक का समय हो गया है और अभी तक JCC गठन नही किया गया है जिससे पेंशनर्स में रोष है।
हिमाचल प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष आत्मा राम ने कहा कि पेंशनरों की काफी समय से मांगें लंबित हैं।सरकार ने 2016 से कर्मचारियों और पेंशनर के लिए पे कमिशन की रिपोर्ट दी थी।उसके अनुसार बहुत ड्यूज अभी लंबित पड़े है गत सरकार ने 20%प्रतिशत दिया लेकिन उस पर भी राइडर लगा दिया।वर्तमान सरका ने पेंशनर के लिए जो नोटिफिकेशन जारी की उससे पेंशनर को हल्की राहत मिली लेकिन अभी भी 50%प्रतिशत ड्यूज बकाया है।वहीं उन्होंने कहा कि सरकार से उनकी मांग है कि जो कम्युटेशन पीरियड को 15 वर्ष से घटाकर 12 वर्ष किया जाए।वहीं आत्माराम शर्मा ने कहा कि जल्द JCC का गठन कर बैठक बुलाई जाए जिससे सरकार के समक्ष वह अपनी मांगों पर बात कर सकें।उन्होंने कहा कि सरकार को डिमांड चार्टर भेज दिया गया गया है।वही आत्माराम शर्मा ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों पर जल्द गौर नही किया गया तो वह सड़कों पर उतरने व धरना प्रदर्शन से भी पीछे नही हटेंगे।लेकिन सरकार से पहले बात करेंगे अगर मजबूरन आवश्यकता पड़ी तो कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं।
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…
Blog: Shivanshu Shukla Kangra Airport flight disruptions: देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण और…