Follow Us:

आतंकियों के साथ मुठभेड़ में हिमाचल का जवान शहीद

समाचार फर्स्ट |

जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के जेसीओ सूबेदार राज कुमार शहीद हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक जब शहीद राज कुमार रात को गश्त के बाद ड्यूटी से लौट रहे थे, तो अचानक आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई और आतंकियों से लोहा लेते सूबेदार राज कुमार शहीद हो गए।
 
शहीद राज कुमार द्रंग में तैनात थे और राष्ट्रीय राइफल की 53वीं इकाई में सूबेदार थे। 9 मार्च 1970 को जन्मे राज कुमार हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में नूरपुर तहसील के तहत आने वाले गांव खन्नी के निवासी थे। शहादत की खबर मिलते ही राज कुमार के परिवार में मातम छा गया है। उनके पैतृक गांव में भी शोक की लहर है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में इस साल अब तक 164 आतंकी मारे जा चुके हैं। वहीं, इस साल अब तक सेना के 45 जवान शहीद हुए हैं। पिछले साल 141 आतंकी मारे गए थे, जबकि सेना के 63 जवान शहीद हुए थे। पिछले साल पाकिस्तान की ओर से 228 बार युद्धविराम का उल्लंघन किया गया। वहीं, इस साल ये संख्या 503 पहुंच चुकी है। पिछले साल एलओसी पर सेना के 8 जवान शहीद हुए थे, इस साल अब तक 14 जवान सीमा पर शहीद हो चुके हैं।