Follow Us:

लोगों का सहारा बनेगी ‘जीवन धारा योजना’, घर-द्वार फ्री होंगे 50 टेस्ट: स्वास्थ्य मंत्री

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल में जीवन धारा योजना लोगों को रोगों से बचाने के साथ नया जीवन प्रदान करेगी। प्रदेश सरकार लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जीवन धारा योजना जल्द शुरू करेगी। स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि इसके तहत घर-द्वार पर 50 टेस्ट करने के साथ 116 तरह की दवाइयां मुफ्त दी जाएंगी। घर से अस्पताल तक पहुंचने में जिन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और वे इस कारण जांच और उपचार नहीं करवाते हैं, उन्हें इस योजना से काफी फायदा होगा। प्रदेश के हर जिला में मोबाइल डायग्नोस्टिक वैन को शुरू किया जाएगा।

जीवन धारा योजना प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों के लोगों के साथ शहरों के उन लोगों के लिए भी लाभदायक होगी जो अस्पतालों की लंबी कतारों के कारण वहां जांच करवाने नहीं जाते हैं। समय पर उपचार न करवाने के कारण ऐसे लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। डाइग्नोस्टिक वैन सुविधा से शुरुआत में ही बीमारियों का पता चल जाएगा। इससे लोगों का बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित हो सकेगा।

प्रदेश के बड़े अस्पतालों आइजीएमसी शिमला और अन्य अस्पतालों में हर दिन चार से पांच हजार रोगी उपचार और टेस्ट करवाने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में इस योजना के शुरू होने से शहरी क्षेत्रों के अस्पतालों में बढ़ने वाली रोगियों की भीड़ भी कम होगी।