बिलासपुर जिला मुख्यालय में आज जिला परिषद की बैठक अध्यक्षा मुस्कान कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सड़क पानी बिजली और बस रूट जैसे विकासात्मक मुद्दों पर बहस हुई।बैठक में विकासात्क मुदों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने बैठक में जिला परिषद सदस्य प्रोमिला बसु ने झंडूता मंडल के लोक निर्माण विभाग के किसी अधिकारी के भाग न लेने पर भारी रोष व्यक्त किया। प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला उपायुक्त डा निधि पटेल, जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को बैठक में भाग लेकर लोगों की समस्याओं को हल करने में सहयोग देने की अपील भी की।
वहीं जिला परिषद सदस्य प्रेम सिंह ठाकुर ने बिजली की आंख मिचौली का मुदा उठाया। उन्होंने कहा िक उनके क्षेत्र में आए िदन बिजली गुल रहती है। लोग नियमित बिजली चाहते हैं ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिल सके।इसके अतिरिक्त उन्होंने उनके क्षेत्र से शिमला जाने वाली तीन बसों के रूट बंद होने का मामला भी उठाया। उन्होंने बताया कि शिमला-धर्मशाला वाया नवगांव बस,निचार-मंडी व शिमला-तल्याणा बसों के रूट बंद कर दिए गए हैं।वाया नवगांव शिमला के लिए दस बजे के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नहीं है। लोगों को शिमला जाने के लिए जुखाला आना पड़ता है। वहीं बैठक में जल शक्ति विभाग में आउटसोर्स पर रखे गए कर्मचारियों को वेतन की अदायगी न होने का मामला भी उठा।
बैठक में लोक निर्माण विभाग में काम कर रहे ठेकेदारों को पेमेंट न होने का मामला भी उठा।ठेकेदारों को पेमेंट न होने का खामियाजा आम आदमी को भगुतना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों से लोगों की समस्याओं का निवारण करने की मांग की। इस बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष मान सिंह, गौरव शर्मा, मदन धीमान, शालू रणौत, आईडी शर्मा, बिमला देवी, शैलजा, पूजा रानी सहित सभी जिला परिषद सदस्य उपस्थित रहे।