धर्मशाला में बहाया पसीना फिर बना सोना जी हां 18वें एशियाई खेलों की तैयारी कर, केरल के जिनसन जॉनसन ने भारत को 12वां गोल्ड मेडल दिलाया। उन्होंने 3 मिनट 44.72 सेकेंड में रेस जीती। इससे पहले जॉनसन ने 800 मीटर में भी सिल्वर मेडल जीता था। भारतीय एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड सहित कुल पांच पदक जीते।
जकार्ता में चल रही एशियाई खेलों में धर्मशाला में किए गए अभ्यास का असर गुरुवार को भी नजर आया ओर यहां 2015 से अभ्यास कर रहे भारतीय एथलीट जिनसन जॉनसन ने पुरुषों के 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता।
गौरतलब है कि इससे पहले धर्मशाला में अभ्यास करने वाले तेजिंद्रपाल सिंह तूर ने शॉटपुट में रिकार्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल देश को दिलाया था।