JOA (Accounts):हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) पोस्ट कोड-996 के तहत चयनित उम्मीदवारों की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के दौरान 39 उम्मीदवारों के दस्तावेजों में त्रुटियां पाईं। इन उम्मीदवारों को दस्तावेजों की त्रुटियां सुधारने और आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने के लिए 12 दिसंबर 2024 तक का समय दिया गया है।
आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने कहा कि सभी 39 उम्मीदवार 12 दिसंबर तक अपने दस्तावेज चयन आयोग के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं या उन्हें आयोग की ईमेल आईडी [email protected] पर भेज सकते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस तिथि के बाद कोई दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जाएगा।
डॉ. महाजन ने चेतावनी दी कि जो उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज समय पर जमा नहीं करेंगे, उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। 39 उम्मीदवारों की सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है।