➤ भर्ती निदेशालय में 300 नए जेओए आईटी पदों का सृजन
➤ अन्य विभागों में कार्यरत 300 पद किए जाएंगे समाप्त
➤ नए पदों पर चयन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य भर्ती निदेशालय में बड़े पैमाने पर स्टाफ बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरकार ने निदेशालय में JOA IT के 300 नए पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही सरकार ने निर्देश दिए हैं कि अन्य विभागों में कार्यरत 300 JOA IT पदों को समाप्त किया जाएगा ताकि नए पदों से होने वाले खर्च को संतुलित किया जा सके। इसके लिए सभी विभागों को आवश्यक कोडल फॉर्मेलिटीज पूरी करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक इन सभी नियुक्तियों को 12,500 रुपये मासिक निश्चित मानदेय पर नियुक्त किया जाएगा। प्रदेश में लंबे समय से भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाने की मांग उठ रही थी और यह निर्णय उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। सरकार का मानना है कि नए स्टाफ के नियुक्त होने के बाद विभिन्न विभागों में लंबित परीक्षाओं और आगामी भर्तियों को समय पर पूरा किया जा सकेगा।
जानकारी के अनुसार जिन विभागों से JOA IT के पद खत्म किए जाएंगे उनमें स्वास्थ्य शिक्षा एवं अनुसंधान 52, स्टेट इन्फॉर्मेशन कमीशन 2, कॉरपोरेशन 6, डीसी ऑफिस मंडी 6, सूचना एवं जनसंपर्क 1, लेबर व इंप्लॉयमेंट 3, पशुपालन विभाग 40, कृषि उपज मार्केटिंग बोर्ड 49, परिवहन विभाग 4, डीसी शिमला ऑफिस 13, तकनीकी शिक्षा 4, जनजातीय विकास 13, आयुष 4, स्वास्थ्य परिवार कल्याण 2, ग्रामीण विकास 63 और हॉस्पिटैलिटी एंड प्रोटोकॉल 1 विभाग शामिल हैं।
भर्ती निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इन पदों को भरने के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी। इससे कंप्यूटर और आईटी क्षेत्र में कॅरियर बनाने की तैयारी कर रहे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।



